जमुआ के झारो नदी के पास जंगल एक महिला का अधजला शव पुलिस नें सोमवार को बरामद किया गया है। बाद में शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।बताया गया कि सूचना मिलने के बाद तुरंत ही जमुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुटी गई।
मृतक की पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं हो सकी है।घटना को कब और कैसे अंजाम दिया गया इस बात की जानकारी के लिए पुलिस हर संभावित बिंदुओं पर जांच कर रही है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि महिला को बहला फुसला कर जंगल लाया गया होगा और उसकी हत्या करने के बाद शव को आग के हवाले कर हत्यारे फरार हो गए होंगे।
घटनास्थल पर शव के आस पास खाना खाने वाला पत्तल और कुछ अन्य सामग्रियां भी फेंकी हुई पाई गई हैं,जिससे आशंका जताई जा रही है कि हत्यारे पिकनिक के बहाने महिला को जंगल में ले कर और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।हालांकि घटना कब की है, इस बात का खुलासा अभी नहीं हो पाया है।