देवघर के जसीडीह रेलवे स्टेशन के नाम को बदलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे ईस्टर्न रेलवे के जीएम अरुण अरोड़ा के एक पत्र का हवाला देते हुए ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है। जसीडीह स्टेशन का नाम बदलने को लेकर सांसद निशिकांत दूबे ने ईस्टर्न रेलवे के जीएम को पत्र लिख जसीडीह स्टेशन का नाम बदलकर बाबा बैद्यनाथधाम स्टेशन करने की मांग करते हुए कहा था कि, अगर इससे सम्बंधित दस्तावेज है तो उन्हें खोजा जाना चाहिए। और अगर दस्तावेज मिल जाएं तो, जसीडीह का नाम बदलकर बाबा बैधनाथधाम स्टेशन कर देना चाहिए।