झारखंड से मुंबई की दूरी अब 400 किलोमीटर कम हो जायेगी. रेल बजट 2023 में इसके लिए एक नयी रेल लाइन को मंजूरी दी गयी है, जिसकी वजह से मुंबई जाने में लोगों को काफी आसानी होगी साथ ही समय की भी बचत होगी। बजट 2023 के रेल बजट में टोरी – चतरा-गया नयी रेल लाइन के अंतिम स्थल सर्वेक्षण तथा बरवाडीह-चिरमिरी नयी रेल लाइन निर्माण के लिए राशि का आवंटन किया गया है.टोरी-चतरा-गया नयी रेल लाइन निर्माण के लिए सर्वे कराने के लिए बजट में राशि का प्रावधान किया गया है केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के दौरान यह घोषणा की थी। आपको बता दें की बरवाडीह-चिरमिरी रेल लाइन का कार्य अंग्रेजों ने 1940-41 में शुरू किया था और यह कार्य वर्ष 1946 तक चला। 1947 में देश के आजाद होने के बाद इस प्रोजेक्ट पर काम बंद हो गया और उसके बाद आज यह प्रोजेक्ट बंद ही पड़ा था। इस परियोजना के पूरा हो जाने से झारखंड के पलामू प्रमंडल का आदिवासी बहुल इलाका देश के बड़े शहरों मुंबई और हावड़ा से सीधे जुड़ जायेगा.