झारखंड में 200 किमी लंबी कोडरमा-रांची नई रेल लाइन परियोजना के तहत नवनिर्मित सिधवार-सांकी रेल खंड पर इंजन ट्रायल रन सफलतापूर्वक हुआ संपन्न। बता दें कि करीब 27 किमी के इस रेल खंड में 4 टनल, 32 कर्व एवं 5 बड़े पुल का निर्माण किया गया। इससे पटना व रांची की दूरी लगभग 100 किमी कम होगी।