पचंबा थाना क्षेत्र के सुंदरटांड में हुई हिंसक झड़प मामले से गुस्साए ग्रामीणों ने बुधवार को 12 बजे पचम्बा थाना का घेराव किया। हिंसक झड़प में सुंदरटांड निवासी आलम अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का इलाज रांची में चल रहा है जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। मारपीट की घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बुधवार को पचम्बा थाना का घेराव किया। इस दौरान जेएलकेएम के केंद्रीय सचिव नागेंद्र चंद्रवंशी की अगवाई में ग्रामीण मारपीट के आरोपी गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुंदरटांड निवासी तबारक अंसारी के बेटे का निकाह गांव में जबरन करवाया जा रहा था। इसी को लेकर अंजुमन की बैठक चल रही थी। अंजुमन की बैठक में नगरवापत्थर निवासी तबारक के बेटे का निकाह गांव में नहीं करवाने पर फैसला लिया गया। अंजुमन के सदस्यों ने बताया कि तबारक अंसारी के खिलाफ हत्या का मामला चल रहा है। मामले को देखते हुए ही उसके पुत्र का निकाह अपने गांव में नहीं करने का फरमान सुनाया गया है। इधर अंजुमन के फैसले के बाद तबारक अंसारी और उसके सहयोगी आक्रोशित हो गए। आक्रोशित होकर तबारक अंसारी व उसके सहयोगियों ने अंजुमन के सदर, सेक्रेटरी व आलम अंसारी पर हमला कर दिया। इस हमले में कई अन्य महिलाएं भी घायल हो गई। साथ साथ ही महिलाओं के कान व नगदी की भी कर ली गई। इस मामले को लेकर सुंदरकांड निवासी आलम अंसारी ने पाचंबा थाना को कार्रवाई का आवेदन दिया।थाना में दिए आवेदन में आलम अंसारी ने नगरवापत्थर निवासी तबारक अंसारी इस्माइल अंसारी इस्लाम अंसारी सद्दाम अंसारी आशिक अंसारी अरबाज अंसारी सोहेल अंसारी मेराज अंसारी शमशेर अंसारी फिरोज अंसारी अनवर अंसारी इसाक मियां व हदीश मियां को नामजद अभियुक्त बनाया है।
