स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्सिंग कंपनी बालाजी एवम शिवा कंपनी के अन्तर्गत कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों के द्वारा बुधवार को 12 बजे सिविल सर्जन कार्यालय में विभिन मांगों को लेकर अल्टीमेटम दिया गया।इस दौरान कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी गई।बताया गया कि कर्मियों के कटौती किए गए वेतन , कई कर्मियों के कई माह से लम्बित वेतन , कई सारे कर्मियों ई पी एफ खाता नहीं खुले है और ई पी एफ की राशि मे गड़बड़ी संबंधी समस्या हो रही है। वहीं जिन कंप्यूटर ऑपरेटर को हटाकर डिमोशन किया गया। इनकी मांगों को लेकर आवेदन देकर 4 दिन का अल्टीमेटम दिया गया और आगामी 23 जून से अनिश्चितकालीन सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार करने की जानकारी दी गई।बताया गया कि सभी 13 ब्लॉक सहित सदर अस्पताल गिरिडीह एवम चैताडीह सदर अस्पताल के सभी कर्मी हड़ताल के लिए बाध्य हैं।मौके पर
आफताब आलम , नरेंद्र कुमार नीरज , नागेन्द्र मिश्रा , तारिक अनवर , प्रदीप मंडल , मिथिलेश कुमार राय , पवन गोस्वामी , वीराज हालदार, प्रतिमा कुमारी सिंह , मीना मोसेमात , रंजीत चौधरी , नीतीश कुमार निराला , औरंगज़ेब अली , दीपक कुमार राय , गुलशन राय , विनीता यादव , मेरी टोप्पो , सुबेदा खातून , नायफिल दहंगा , राहुल कुमार गिरि इत्यादि कर्मी उपस्थित थे ।
