बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बसमता निवासी निरंजन दास शनिवार को सड़क हादसे में बुरी तरह से घायल हो गया। इसे तुरंत ही इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत ही धनबाद रेफर कर दिया गया। बताया गया कि घटना में इसका पैर टूट गया है। जानकारी के मुताबिक यह अपने घर से बाजार गया था, लौटने के क्रम में मोटरसाइकिल से बेंगाबाद रोड पर टोल टैक्स पॉइंट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। तुरंत ही इसे 108 एंबुलेंस से सदर अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक ऊपचार देकर इसे धनबाद रेफर कर दिया गया