नगर थाना क्षेत्र के नगीना सिंह रोड निवासी इरशाद अहमद उर्फ़ सन्नी समेत दो लोगो के साथ रंगदारी नहीं देने पर मारपीट किया गया । घायलों का इलाज सदर अस्पताल मे चल रहा है। बताया गया की छठ पूजा को लेकर हुट्टी बाज़ार मे इन लोगों ने फल का स्टॉल लगाया था जिसके बाद कुछ लोग आए और नगर निगम का पर्ची दिखा कर टैक्स माँगने लगे जितना टैक्स था उतना इन्होने दे दिया। फिर भी ये लोग और माँगने लगे जब इन लोगो ने मना किया तो वे लोग अपने और भी साथी को बुलाया जिसके बाद कुछ लोग हथियार से लेस हो कर आ गए और लोगो के साथ बुरी तरह से मारपीट करने लगे साथ ही अश्तुरा गर्दन पर वार भी किया। जिससे वह काफ़ी गंभीर रूप से घायल हो गया है। आरोप कर्नल, पलटन उर्फ़ अनवर अली, फ़िरदोस समेत 6 लोगो पर लगाया गया है इन्होंने नगर निगम के आयुक्त और,पुलिस प्रशासन से कार्यवाही की माँग की है।