JAC मैट्रिक और इंटर की परीक्षा देने वालों के लिए मॉडल प्रशन पत्र को लेकर बड़ी अपडेट सामने आयी है। JCERT ने बोर्ड एग्जाम की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए मॉडल सेट प्रश्न पत्र तैयार कर इसे झारखंड एकेडमिक काउंसिल को सौंप दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मॉडल सेट प्रश्न पत्र दिसंबर में जारी कर दिया जाएगा। बता दें की जैक ने परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। छह फरवरी से मैट्रिक व इंटर की परीक्षाएं शुरू होंगी। 26 फरवरी तक मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। जबकि प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन 29 फरवरी से 12 मार्च 2024 तक होगा। एडमिट कार्ड 25 जनवरी 2024 से जैक बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा।