गावां थाना क्षेत्र के हरदिया में शुक्रवार की शाम 6 बजे एक महिला को गोहमन सांप ने काट लिया जिससे उसकी स्थिति गम्भीर हो गई।
इस बाबत बताया जाता है कि 25 वर्षीय उर्मिला पति नरेश राय अपने घर के बाहर गोबर उठा रहती है इसी दौरान गोहमण सांप ने उसे डश लिया जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई।उसके परिजन रात भर झड़ फूक करवाए।जब महिला की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ तो उसे शनिवार की सुबह 6 बजे 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां लाया गया जहां पर फिलहाल उक्त महिला का उपचार किया जा रहा है।