गावां पीएचईडी कार्यालय के बाहर दर्जनों ग्रामीणों ने दो दिन से बंद सप्लाई पानी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जिप सदस्य पवन चौधरी भी मौजूद थे। जिप सदस्य ने कहा कि सप्लाई पानी गावां दो दिन से बंद है जिससे लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है। महिलाएं माथा पर से नदी पानी लाने को विवश हैं। बिना वजह के सप्लाई पानी बंद कर दिया गया है। पीएचईडी कार्यालय शोभा की वस्तु बन कर रह गई है यहां कोई भी कर्मी तैनात नहीं किए गए है। जल्द से जल्द विभाग समस्या का समाधान किया जाय नहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। अभी मोहर्रम का समय चल रहा है और सप्लाई वाटर नही मिलने से लोगों काफी परेशानी हो रही है।
मौके पर रेशमा प्रवीण, टिंकू सिंह, गुलशन कुमार, मोनू कुमार, मुकेश कुमार, सतीश शर्मा समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।