सरकारी नौकरी किसे अच्छा नहीं लगता और जब बात हो बैंक की नौकरी के तो क्या कहने। अब भारतीय स्टेट बैंक भी रोजगार का एक सुनहरा अवसर प्रदान कर रही है।
जागरण न्यूज रिपोर्ट के अनुसार एसबीआइ में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। देश में सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने विभिन्न विभागों में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) के एक हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। बैंक द्वारा आज यानी शुक्रवार, 19 जुलाई को भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है। इस विज्ञापन के अनुसार रिलेशनशिप मैनेजर, वीपी वेल्थ, इन्वेस्टमेंट स्पेशलिस्ट, इन्वेस्टमेंट ऑफिसर और अन्य के कुल 1040 पदों पर भर्ती की जानी है। यह भर्ती संविदा के आधार पर की जानी है।
एसबीआई की इस अधिसूचना जारी करने के साथ ही साथ आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है, जिसकी आखिरी तारीख 8 अगस्त निर्धारित है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, https://sbi.co.in/ पर एक्टिव लिंक से भर्ती विज्ञापन PDF डाउनलोड कर सकते हैं।