गावां के मनीमहडर गांव में सोमवार को एक भगत की हत्या हो गई। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई । घटना की सूचना पर थाना प्रभारी महेश चंद्र दल बल के साथ मौके पर पहुंच मामले के छानबीन में जुट गए हैं ।मृतक का नाम जागेश्वर राय है । वह भगत का काम करते थे । मृतक के शरीर पर जख्म के गहरे निशान है ।ऐसा प्रतीत होता है कि मृतक को धारदार हथियार से मारा गया है । घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है।वहीं मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है । इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है । इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक के द्वारा कुछ दिन पूर्व गावां थाना में आवेदन दिया था।जिसमें उन्होंने अपने जान का डर बताया था। आवेदन में उन्होंने इस बात का जिक्र किया था कि गांव व उनके गोतिया के कुछ लोगों द्वारा उनकी हत्या की जा सकती है । इधर पुलिस हत्या के हर पहलू पर जांच कर रही है । फ़िलहाल पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है । हत्या को लेकर गावां थाना में आवेदन नहीं दिया गया है। पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने घटना की कड़ी निंदा की है व प्रशासन से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है । घटना की सुचना के बाद श्री यादव ने मृतक के परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली।