गावां थाना क्षेत्र के भेलवा गांव निवासी संजय कुमार पिता स्व बालदेव प्रसाद यादव के घर में शनिवार की दोपहर शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई।काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया।
बताया जाता है कि संजय कुमार के घर के एक कमरे में पौवार रखा हुआ था जिसमें बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई।जिसमें अनाज,कपड़ा, चार पहिया वाहन का टायर समेत कई समान जल कर राख हो गया। आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई लेकिन काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तब तक काफी मशक्कत से स्थानीय ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया।