प्रवासी मजदूर शशि कुमार शर्मा उम्र 18 वर्ष पिता बच्चू शर्मा गावां प्रखंड के सांख निवासी का आकस्मिक निधन कल रात्रि बिकानेर में हो गई। शशि शर्मा बतौर मजदूर “BIKAJI” कंपनी में काम रहे थे। सूचना मिलते ही यहां के स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं पूरा गांव गमगीन है। बताया गया कि युक्त युवक घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। उनका प्रार्थीव शरीर बिकानेर से एम्बुलेंस के माध्यम से सांख लाया जा रहा है।