गावां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वित्तीय अनियमितताओ में भारी गड़बड़ी मिली है। जिला से आई टीम ने यहां ने तीसरे दिन भी पूरे अस्पताल का सर्च की। इस दौरान टीम को भारी गड़बड़ी मिली है।
आयुष्मान योजना में इलाज के नाम पर फर्जी बिल के सहारे करोड़ों रुपये का घालमेल किया गया है, जिसकी जांच होनी बाकी है। यदि यहां के कर्मियों के बैंक अकाउंट को टीम चैक करती है तो कई चौकाने वाले मामले बाहर आ सकते है। मरीजों को तीन टाईम मिलने वाले भोजन में भी भारी गड़बड़ियां की गई है।
सूत्रों के अनुसार आयुष्मान में भर्ती होने वाले मरीजों को तीन टाईम भोजन मिलता है और प्रसूता को भी तीन टाईम सीएचसी की ओर से भोजन दिया जाना था लेकिन यहां पर भोजन किसी भी मरीज को नहीं मिल रहा है। इसकी भी जांच हो तो सचाई सामने आ जायेगी। फिलहाल जिला से आई टीम गहनता से जांच में जुटी है।