शनिवार की देर शाम से लगाए गए संपूर्ण लॉक डाउन का असर जिले के साथ साथ तीसरी प्रखंड में भी देखने को मिला। इस दौरान तीसरी पुलिस प्रशासन द्वारा सम्पूर्ण लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन कराने को लेकर तीसरी के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार गस्ती किया जाता रहा।
बता दें कि शनिवार की शाम 4 बजे से सोमवार की सुबह 6 बजे तक राज्य सरकार के निर्देशानुसार 38 घंटों के लिए संपूर्ण लॉक डाउन किया गया है। जिसमे अस्पताल, मेडिकल और इमरजेंसी सेवा को छोड़कर सभी दुकानों, वाहनों आदि पर प्रतिबंध किया गया है।
बताते चलें कि इसी संदर्भ में रविवार की सुबह से ही तीसरी पुलिस क्षेत्र के तीसरी बाजार, चंदौरी, खिजरी, गुमगी, भंडारी आदि इलाकों का निरीक्षण करती रही। वहीं कई स्थानों पर वाहन जांच लगाकर बेवजह घूमने वालों को कड़ी हिदायत देकर वापस उनके घरों में जाने को कहा गया। इस बीच जरूरी कार्य या चिकित्सा से संबंधित जा रहे लोगों को पूछताक्ष कर जाने दिया गया।