तीसरी प्रखंड के नीमाडीह में रविवार को ग्रामीणो ने जंगल से भटक कर गांव में घुस आए हिरण की जान बच बचा ली।यहां ग्रामीणों ने देखा कि घायल अवस्था में एक हिरण को दर्जन भर आवारा कुत्तों ने घेर रखा है। वहीं हिरण अपनी जान बचाने के लिए इधर से उधर भाग रहा है। इसके बाद ग्रामीणों ने आवारा कुत्तों को मौके से खदेड़ दिया वहीं हिरण को पकड़ लिया। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ हिरण को देखते मौके पर जुट गई। साथ ही इसकी सूचना वन विभाग को दी।सूचना मिलते ही वनपाल अमर विश्वकर्मा, दिनेश दास आदि मौके पर पहुंचे और हिरण को कब्जे में लेकर बिट कार्यालय लाया। जहां पशु चिकित्सक द्वारा घायल हिरण का उपचार किया जा रहा है।बताया गया कि हिरण के शरीर पर कई जख्म है। अगर वक्त रहते ग्रामीणों का ध्यान उसपर नहीं जाता तो उसकी मौत हो सकती थी। वन कर्मियों ने बताया कि घायल हिरण के चिकित्सा के बाद इसे फिर से जंगल में छोड़ दिया जायेगा।