तिसरी थाना क्षेत्र के तीसरी खिजूरी सड़क पर फॉरेस्ट चेक नामा के पास तिसरी पुलिस ने एक कार में अवैध रूप से ले जा रहे 306 बोतल अंग्रेजी शराब को शनिवार की देर शाम को जप्त किया है। हालांकि इस दौरान शराब तस्कर और कार में सवार लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। बताया कि गिरिडीह पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि धनबाद नम्बर हुंडई वरना कार से मंडरो से तिसरी होते हुए शराब बिहार ले जाया जा रहा है। इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खोरी महुआ के निर्देशानुसार तीसरी पुलिस को अलर्ट किया गया। खिजुरी नदी के समीप उक्त वाहन को जब पुलिस ने रोकने का इशारा किया गया तो तेज गति से वहां भागने लगा इसके बाद गम्हरियाटांड चेकनामा के पास कार को रोका गया इस दौरान कार से निकलकर शराब तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग निकला। पुलिस ने कार से 375 ML का 220 बोतल और 180 ML का 86 शराब बोतल जप्त किया है।