तीसरी :कई दिनों से लगातार हो रही बारिश ने जीवन को अस्त-व्यस्त कर के रख दिया है मूसलाधार बारिश की वजह से थानसिंगडीह पंचायत के रंगमटिया गांव के कमला देवी के एक कच्चा मकान का एक हिस्सा गिर गया जिस वक्त गिरा उस वक्त घर वाले कमरा के दूसरा हिस्सा में मौजूद था जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया और घर वाले बाल बाल बच गये । गृहस्वामी कमला देवी ने बताया की हमलोग एक कमरा में चार लोग रहतें है कमरा गिर जाने से अब काफी परेशानी हो रही है किसी तरह मजदूरी कर के जीवका पार्जन कर रहें है । राशन कार्ड से तो खाने पीने का तो हो जाता है पर उतना पैसा नही है जो घर बना सकें इस वजह से प्रशासन व अधिकारी से गुहार लगाई है कि उन्हें सरकारी आवास का लाभ मिले।