तिसरी – तीसरी प्रखंड के नजदीकी तीसरी से होते हुवे मोदी बीघाह गांव तक पी डब्लू डी द्वारा करोड़ो की लागत से सड़क निर्माण कार्य किया जा रही है जिसमें भारी अनिमियता एंव मनमानी ढंग से बनाई जा रही है जिससे भाजपा नेता सोनू हेम्ब्रम के द्वारा तत्काल काम रोकने की बात कही भाजपा नेता सोनू हेम्ब्रम ने कहा संबंधित ठीकेदार के द्वारा इस रोड में बहुत ही घटिया किस्म का बनाया जा रहा है पिच का मात्रा बहुत ही कम है इस सड़क को जब कोड़ के देखा गया तो गैता कुदाल तो दूर की बात है डंडा से पिच उखड़ जाता है इस घटिया किस्म के सड़क बनने से पूरा ग्रामीण विरुध्द करते हुए कहा तत्काल काम को बंद कर दें ओर सही किस्म का सामान की लागत से सड़क बनाने की मांग किया गया नहीं तो पूरा ग्रामीण के द्वारा सड़क पर ही धरना प्रदर्शन किया जाएगा