हैदराबाद के गच्छी बोली में स्थित ग्रांड होटल में गिरिडीह जिले के गावां थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव निवासी 38 वर्षीय मजदूर कपिल यादव पिता स्व बालो यादव काम करता था। तभी अचानक किसी काम से सड़क क्रॉस कर रहा था इसी बीच अचानक एक ऑटो ने टक्कर मार दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल गया। जिसकी सूचना परिजनों व झारखंड एकता मंच के अध्यक्ष जीतू यादव व सचिव राजू यादव की दी गई। जिसके बाद झारखंड एकता मंच के अध्यक्ष ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुँचे जहां दो दिनों तक इलाज चलने के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद झारखंड एकता मंच के अध्यक्ष जीतू यादव व सचिव राजू यादव के द्वारा शनिवार की देर रात एंबुलेंस से शव लेकर उसके पैतृक गांव पहुंचा। शव पहुँचते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं शव पहुँचने की सूचना पर माले नेता सह धनवार विधानसभा के पूर्व विधायक राजकुमार यादव उनके घर पहुँचे व परिजनों को ढांढस बंधवाए। पूर्व विधायक ने कहा कि घर का अकेला कमाऊ सदस्य था। जिसकी मौत हो जाने से घर की हालत खराब हो गया है। घर की माली हालत भी ठीक नहीं थी।
मृत के दो छोटे पुत्र है अजित कुमार उम्र 10 वर्ष व सुजीत कुमार उम्र 12 वर्ष है। प्रशासन से मांग करते है कि प्रवासी मजदूर के मौत पर एक लाख रुपये देने का प्रवाधान है, मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि जिला प्रशासन देने का काम करें और उसकी पत्नी को विधवा पेंशन भी दिया जाए। ताकि अपना परिवार का किसी तरह भरण पोषण कर सकें। इधर भाकपा माले प्रखंड सचिव नागेश्वर यादव ने सांत्वना प्रकट करते हुए कहा कि यह बहुत दुखद घटना है। लेकिन झारखंड एकता मंच के अध्यक्ष व सचिव ने जो कार्य किया है वह काबिले तारीफ है। इसके लिए भाकपा माले शुक्रिया अदा करती है।