मिली जानकारी के अनुसार टैम्पूमें काटून लोड कर गांवां से खरगडीहा जा रहा था की रास्ते मे सिंघो के पास अचानक ऊपर के हिस्सा में आग लग गया। इसी बीच वहां के स्थानिय व ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ी और कुछ लोग टैम्पू को बाइक से पीछा कर रूकवाया और उस पर पानी की बौछार किया गया सुविधा के अनुसार किसी ने बाल्टी से तो किसी ने पाइप जोड़कर आग भुझाया जो एक घटना होते होते बच गया।