राजेंद्र नगर निवासी मोहन दास बड़ा चौक में सड़क हादसे में रविवार को घायल हो गए।आसपास के लोगों नें उठाकर इन्हें सदर अस्पताल लाया।जहां इनका इलाज चल रहा है। बताया गया कि मोहनदास को बड़ा चौक में किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी और उस वाहन को लेकर उसका चालक फरार हो गया। बाद में आसपास के लोगों नें इन्हें अस्पताल लाया।यहां इनकीं जेब से इनका आईडी निकला।जिसके बाद मोबाइल नंबर से ईसके घर वाले को खबर दी गई।