रिपोर्ट – आनन्द बरनवाल
प्लेस – तीसरी, गिरिडीह
तिसरी प्रखण्ड के सुदरवर्ती इलाका पन्याय, चतरमार , बरदोनी मै झारखण्ड मुक्ति मोर्चा प्रखण्ड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल और बीस सूत्री अध्यक्ष मुनिब उद्दीन का स्वागत किया गया
ओर बताया गया कि सुदार वर्ती इलाका में रास्ता आने जाने की कोई अता पता नहीं है जिससे वांहा के ग्रामीणों को आने जाने के लिए बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ा है और इस सुदरवर्ती इलाकों में मोबाइल नेटवर्क की कोई सुविधा नहीं है जिसमें लोंगो को कोई भी एक दूसरे से बातचीत करने में असमर्थ हैं वही झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के लोंगो ने सरकार से रास्ता ओर मोबाइल नेटवर्क के लिए टावर की मदद के लिए गौहर लगाए है इस मौके पर प्रखण्ड उपाध्यक्ष करीम अंसारी, प्रखण्ड प्रभारी राजू दास वरिष्ठ नेता तस्लीम रजा मदनी बीस सूत्री उपाध्यक्ष सुरेश मरांडी और कई कार्यकर्ता मौजुद थे