गिरिडीह. यूपी के उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के नेतृत्व में देश का चहुमुंखी विकास हो रहा है. कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण, काशी में कोरिडोर का निर्माण और धारा 370 को खत्म किया जा चुका है. अब हमारी सरकार बुहत जल्द मथुरा में भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू करेगी. उक्त बाते साक्षी महाराज ने सोमवार को शांति भवन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही. महाराज ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के नेतृत्व में अब बहुत जल्द ही जनसंख्या नियंत्रण कानून और समान आचार संहिता कानून लागू करने का काम करेगी. कहा कि अगर जनता का समर्थन मिला तो ये दोनों कानून बहुत जल्द लागू कर दिया जायेगा. गौरतलब हरे कि साक्षी महाराज मकतपुर स्थित शांति भवन पहुंचे हैं जहां मंगलवार को उनके द्वारा आश्रम की दिवंगत गुरु माता नारायणी देवी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करेंगें. वहीं शांति भवन में आयोजित भागवत सप्ताह सह मूर्ति स्थापना महोत्सव पर के मौके पर देश के अलग-अलग राज्यों से लोग शांति भवन पहुंचे है और श्रीमदभागवत कथा का आनंद ले रहे हैं. वृंदावन से आए कथावाचक मुकेश मोहन शास्त्री के द्वारा भागवत की प्रस्तुति की जा रही है.