अहिल्यापुर थाना परिसर में गांडेय अंचलाधिकारी सफ़ी आलम की अध्यक्षता व अंचल इंस्पेक्टर रत्नेश मोहन ठाकुर के नेतृत्व में सोमवार देर दोपहर करीब साढ़े चार बजे से शांति समिति की बैठक आहूत की गई। इस बैठक में अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के सभी लाइसेन्सधारी अखाड़ा के पदाधिकारी,सदस्य और कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक के दौरान अंचलाधिकारी ने सभी अखाड़ा कमिटियों से कहा की सरकार की गाइडलाइंस का पालन करते हुए अखाड़ा निकालें। डीजे गानों पर प्रतिबंध रहेगी,जो समय है उसके अंदर अखाड़ा को खत्म कर देना है,वहीं श्री मोहन ने कहा अखाड़ा जुलुश निकालने के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों का भी ख्याल रखना है। क्यूंकि मुस्लिम समुदाय की पवित्र माह रमज़ान का महीना चल रहा है,साथ ही निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी तरह की उपद्रवियों द्वारा फैलाये गयें अफवाहों पर ध्यान न देते हुए त्योहार को मनाना है, क्षेत्र में कोई किसी भी तरह की असमाजिक तत्वों द्वारा शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश करें तो वहां के स्थानीय जनप्रतिनिधि तुरंत उस पर पहल करते हुए थाना को इसकी सूचना दें। वहीं बीडीओ विजय कुमार व थाना प्रभारी अनिल कुमार ने भी सरकार के गाइडलाइंस का पालन करते हुए भाईचारें के साथ युक्त त्योहार मनाने की बात कही। जहां मौकें पर उपस्थित सामाजिक स्तर के जिम्मेवार सम्मानित जनों ने भी अपने अपने विचार रखें। इस बैठक में मौकें पर अखाड़ा समितियों के पदाधिकारियों व सदस्यों समेत एएसआई आर्यन सिंह, अहिल्यापुर मुखिया अरुण कुमार हाज़रा,समाजसेवी कृष्णन्दन अग्रवाल, समाजसेवी गुलाब अंसारी, पर्वतपुर पंचायत मुखिया मसरूद्दीन अंसारी,समाजसेवी सुरेन्द्र रजक उर्फ कारू बैठा,पूर्व भाजपा बिस्सूत्री अध्यक्ष आशेश्वर प्रसाद सिंह,आजसू कार्यकर्ता भुवनेश्वर गोस्वामी,कांग्रेस नेता कैलास राम मोदी आदि सहित दर्जनों शांति समिति के सदस्य मौजूद रहें।