मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह स्थित हनुमान नगर मौर्यापूरी में सार्वजनिक हनुमान जी की मूर्ति पूजन कर स्थापित की गई। बताया गया कि रविवार को रामनवमी के शुभ अवसर पर हनुमान प्राण प्रतिष्ठा सह ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर कॉलोनी के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। स्थानीय युवकों ने बताया कि मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 8 अप्रैल चैत्र शुक्ल पक्ष सप्तमी को प्रातः 7:00 बजे भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। महिलाओं और युवतियों द्वारा माथे पर कलश रखकर उसरी नदी तट से विधि विधान पूजन के साथ जल भर के पुनः मूर्ति स्थापित स्थान पर पहुंचकर कलश यात्रा कार्यक्रम पुरा किया जाएगा। इसी दिन विधि विधान के साथ स्थापित स्थल पर पूजन किया जाएगा। साथ ही वेदी पूजन कर दुर्गा सप्तशती पाठ प्रारंभ किया जाएगा। अगले दिन 9 अप्रैल को अष्टमी तिथि के दिन या आवाहित देवी देवताओं का पूजन अर्चन व पाठ किया जाएगा। 10 अप्रैल को महा नवमी तिथि के दिन हनुमंत प्राणप्रतिष्ठा ध्वजारोहण के बाद हवन कर पूजा की समाप्ति की जाएगी। बताया गया कि मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा आचार्य पंडित रविकांत पांडे के द्वारा किया जाएगा। लोगों ने बताया कि आगे चलकर भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा। स्थानीय लोगों ने शहरवासियों से अपील किया कि एक बार पूजन स्थल पर अवश्य पधारें और बजरंगबली का आशीर्वाद प्राप्त करें। मौके पर समिति के नरेश वर्मा,उमेश यादव,गौतम स्वर्णकार,गोविंद यादव शंभू यादव,मनीष यादव,मदन प्रसाद, मिथिलेश कुमार आदि लोग मौजूद थे।