गोहमन सांप काटने से राजोखार में एक व्यक्ति की हुई मृत्यु
गावां थाना क्षेत्र के राजोखार में गोहमन सांप काटने से सोमवार की देर शाम एक व्यक्ति की मौत हो गई।
बताया जाता है 40 वर्षीय राजोखार निवासी जीतन राय पिता स्व महावीर राय अपने घर में खाट पर सोया हुआ था, सोकर जैसे ही उठकर खाट से पैर जमीन पर रखा उसी दौरान गोहमन सांप ने उसे डश लिया।अनान फनान में उसके परिजन इलाज के लिए बेलाटांड अस्पताल ले जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।मौत से परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल और पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
इस संबंध में समाज सेवी जितेंद्र राय ने कहा कि आज अगर उप स्वास्थ्य केंद्र बरमसिया चालू रहता और लिखर नदी पर पुल बना रहता था तो जीतन राय का समय पर इलाज हो जाता तो उसकी मौत नहीं हुआ रहता।उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला उपायुक्त और धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी से मांग किया है जल्द से जल्द बरमसिया उप स्वास्थ्य केंद्र को चालू करवाएं व लिखर नदी पर पुल का निर्माण करवाएं, जिससे सुदूरवर्ती क्षेत्रों के ग्रामीणों की परेशानी दूर हो सके।