गावां : गावां प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय काला पत्थर में सोमवार को अकलियत वेलफेयर सोसाइटी की एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता सोसाइटी के सदर हाजी सरफराज अहमद एवम संचालन जेनरल सेक्रेटरी वहाब खान ने की. बैठक में सामाजिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में प्रखंड व पंचायत स्तर पर संगठन की मजबूती व आने वाले समस्याओं पर विस्तार से चर्चा किया गया. सभी गांवों में बेहतर तालीम पर जोर दिया गया. बताया गया कि बच्चे बच्चियों को बेहतर तालीम मिले इस दिशा में सभी को ध्यान देने की आवश्यकता है. बैठक में निर्देश दिया गया कि सभी पंचायतों में लोग को कोबीड 19 की रोक थाम हेतु सभी लोग वैक्सीन आवश्यक लगवायें इसपर विशेष प्रचार प्रसार करें. बैठक में आगामी चुनाव पर भी चर्चा की गई।
बैठक में मुख्य रूप से जिप सदस्य इमरान अंसारी, अब्दुल कयूम अंसारी, मंसुर आलम , शब्दर अली, मेराज अंसारी, मकसद आलम, साजिद अख्तर, मो. मकसुद आलम, गुलाम हैदर, सिराज अंसारी, साहब उद्दीन एवम मो. शमसीर समेत सभी अंजुमन कमिटी के सदर व प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे।