बेंगाबाद के विलैया गांव से पुलिस ने देशी कट्टे और जिंदा गोली के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया।बरवाडीहडीह पुराना पुलिस लाइन में शनिवार को 3 बजे प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी गई।यहां एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने बताया कि शुक्रवार दोपहर में पुलिस अधीक्षक, गिरिडीह द्वारा गुप्त सूचना मिली कि बेंगाबाद के बिलैया में एक युवक अपराध करने के नियत से हथियार लेकर घुम रहा है। मामला की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, गिरिडीह द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया।
टीम के द्वारा विलैया में मुखन महतो के घर के आस-पास खोजबीन करने पर एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में नीला रंग का सर्ट एवं नीला रंग का जीन्स पहने हुए देखा गया। जैसे ही छापामारी दल उक्त व्यक्ति की ओर बढ़ी तो संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा तभी पुलिस बल एवं स्थानीय लोग के सहयोग से उक्त युवक को मुखन महतो के खुले आँगन में पकड़ा गया। पकड़ाये युवक की पहचान जोरासाख निवासी चंदन कुमार वर्मा के रूप में की गई। इसकी तलाशी के क्रम में उनके दाहिने कमर से एक देशी कट्टा, जिसमें एक जिन्दा गोली लोड एवं जीस के बॉये पॉकेट से एक OPPO कम्पनी का Android मोवाईल फोन बरामद की गयी।