गिरिडीह सहित पूरे झारखंड में पारंपरिक मीटरों की जगह अब स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। बिजली विभाग ने रिवैम्पड डिस्ट्रिब्यूशन सेक्टर स्कीम के तहत मुफ्त स्मार्ट मीटर और केबल लगवाने की प्रक्रिया शुरू की है, जिसकी जिम्मेदारी मैथन जेमस्टार स्मार्ट मीटरिंग प्राइवेट लिमिटेड को सौंपी गई है। अब तक शहर में 5,228 और ग्रामीण इलाकों में 3,031 स्मार्ट मीटर इंस्टॉल किए जा चुके हैं।
इन मीटरों से उपभोक्ताओं को सटीक बिलिंग, रीयल टाइम खपत जानकारी, ओवरलोडिंग अलर्ट और प्रीपेड/पोस्टपेड भुगतान की सुविधा मिल रही है। इसके साथ ही बिजली चोरी में भी कमी आने की उम्मीद है। हालांकि कुछ जगहों, जैसे चतरा, में गलत बिलिंग और बिना सूचना बिजली कटौती की शिकायतें सामने आई हैं।
बिजली विभाग ने ठेकेदारों द्वारा अवैध वसूली पर कार्रवाई की है और उपभोक्ताओं से किसी भी राशि का भुगतान न करने की अपील की है। मीटर रीडिंग कार्य अभी भी जारी रहेगा ताकि क्रॉस-वेरिफिकेशन संभव हो सके।
जून 2025 से स्मार्ट मीटर अनिवार्य कर दिए जाएंगे और बिलिंग पूरी तरह डिजिटल होगी। किसी भी समस्या या शिकायत के लिए उपभोक्ता JBVNL हेल्पलाइन या स्थानीय कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
संपर्क:
📧 contactus@jbvnl.co.in
📞 1800 345 6570 / 1912
🏢 इंजीनियरिंग बिल्डिंग, एचईसी, धुर्वा, रांची-834004, झारखंड