तीसरी:- मंसाडीह पंचायत के ग्राम हरहरा टोला लेमोतांड में ग्रामीणों ने अपनी समस्या आवागमन पथ निर्माण हेतु सामूहिक चर्चा एवम बैठक कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के कार्येकर्ता के साथ किया।जिसमें ग्रामीणों एवम बच्चों ने कहा कि हमलोगों को बरसात के दिनों मैं मुख्य मार्ग तक जाने हेतु काफी समस्या का सामना करना पड़ता है।
बच्चे ट्यूशन नही जा पाते कई बार बच्चे एक दूसरे का हाथ पकड़कर बहती नदी पार कर पढ़ने को जाते है। कई बार बच्चे नदी में बहते बहते बच गए हैं।गावँ में एक दुकान है जिसका दुकानदार भी बरसात के दिनों में हमारे गावँ दुकान खोलने नही आते।बरसात के दिनों में खराब पथ एवम बहती नदी के कारण हमलोग बीमार होने के बाद भी इलाज हेतु नही जा पाते। ग्रमीणों ने कहा कि बाल मित्र ग्राम बनने के बाद कई बार हमलोग बैठक कर आवेदन तैयार कर विभाग एवम माननीय विधायक को भी कई बार इस ओर ध्यान आकृष्ट करवाया है।लेकिन सिर्फ अस्वासन ही मिला है।
आज पुनः ग्रामीणों ने नदी के किनारे सामूहिक बैठक कर पथ निर्माण करवाने की मांग विभाग से किया। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के सहायक परियोजना पादधिकारी सुरेन्द्र पंडित ने कहा कि ग्रामीणों की समस्या निदान हेतु आवेदन तैयार किया गया है। जिसे संबंधित विभाग को दिया जाएगा।संस्था के द्वारा विगत दो वर्षों से बच्चों की सुरक्षा एवम शिक्षा को लेकर हमलोग बाल मित्र ग्राम के रूप में कार्ये कर रहें हैं।गावँ का मुख्य मार्ग से जुड़े नही रहने के कारण बच्चों को शिक्षा में काफी समस्या हो रही है।
एवम बरसात में बहती नदी के कारण बच्चों की सुरक्षा का भी खतरा है। बाल मित्र ग्राम कार्येकर्ता राजु सिंह ने कहा कि कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा को लेकर लगातार प्रयास कर रही है। मोके पर संगठन के बाल पंचायत पुजा कुमारी,काजल कुमारी,विकाश कुमार, युवा मंडल सुमित्रा देवी, अनिता देवी,संदीप कुमार,सुरेश रविदास एवम संगठन के कार्येकर्ता सुरेन्द्र पंडित ,राजु सिंह उपस्थित थे।