एक बार फिर गिरिडीह जिले के तीसरी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।यहां ब्लॉक के एक हल्का कर्मचारी काम करते हुए किसी व्यक्ति से पैसा ले रहे हैं। अब यह पैसा घुस के लिए लिया जा रहा है, या फिर किसी अन्य काम से इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।इधर वीडियो में दिख रहे कर्मचारी रामनरेश चौधरी का कहना है कि इन्होंने किसी को समान लाने के लिए पैसा दिया था। उसी पैसे के वापसी का दृश्य कैमरे में किसी नें दुर्भावना से कैद किया है।