जमुवा में लव उर्फ राजा के अपहरण कर जघन्य हत्या कांड को अंजाम देने वाले पांच अभियुक्तों को रविवार को गिरिडीह सेंट्रल जेल भेज दिया गया। यहां सबसे पहले पांचू का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करवाया गया बाद में सिविल कोर्ट में पेश कर सभी को मोहनपुर सेंट्रल जेल भेजा गया।इस बाबत खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार महतो साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी आदि ने कहा कि लव उर्फ राजा शर्मा की फिरौती की नीयत से चचघरा गांव के महेश वर्मा एवं उनके जीजाजी सन्तुन वर्मा ने अपहरण किया था।इस कांड में अजित वर्मा ,बसंत पंडित, चचघरा एवं प्रवीण कुमार विश्वकर्मा को लव उर्फ राजा को अपने कब्जे में लेने के लिए लगया गया था।बसंत पंडित ने लव को क्रिकेट का बोल दिखाकर अपने नजदीक बुलाया फिर नाटकीय ढंग से महेश वर्मा के घर के अंदर उसे ले गया। अजित वर्मा ने लव शर्मा को 10 रुपये का नॉट दिखाते हुए कहा कि इस प्लास्टिक बोरा में बैठा जाओ।मासूम बच्चे इनलोगों की मन का बात समझ नही पाया और बोरा में बैठ गया।जैसे ही वह बोरा में बैठा की आरोपियों नें बिना कुछ बिलंब किये प्लास्टिक बोरे का मुंह एक रस्सी से बंद दिया। साथ जब आरोपियों को लगा को लव हम सभी को पहचान लिया है। छोड़ देने पर यह मामला पूरी तरह से खुल जाएगा इस वजह से अपराधियों ने मासूम की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और इसी बिना पर सभी को जेल भेजा जा रहा है।