बेंगाबाद के मोतिलेदा निवासी उपेंद्र कुमार को हरिहर धाम बगोदर में छीनतई करते हुवे चाकू मारकर घायल कर दिया गया।शनिवार को ईसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। बताया गया कि शुक्रवार को उपेंद्र कुमार एक शादी समारोह में परिवार के साथ हरिहर धाम बगोदर गया हुआ था।देर शाम वहां से वापस लौटने की तैयारी कर रहे थे। तभी कुछ बदमाश किस्म के लोग इनकी गाड़ी के पास पहुंच कर इनके परिवार वालो के साथ बदतमीजी कर रहे थे। यह जब अपनी गाड़ी के पास पहुंचे तो उन लड़कों का विरोध जताया। जिसके बाद उन लोगों ने इनके ऊपर चाकू से हमला कर इनका सोने का चैन ,नगदी और कुछ अन्य सामान लेकर वे लोग फरार हो गए।चाकू से हमले में यह घायल हुए।इसके बाद इन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। बताया गया कि हमलावरों में से एक की गिरफ्तारी हो गई है।