रिपोर्ट:- विकास सिन्हा
हिन्दु जागरण मंच के तत्वावधान में गावां प्रखंड के पिहरा में बंगलादेश में मंदिरों को तोड़े जाने व हिन्दुओं पर अत्याचार के खिलाफ विरोध मार्च निकाला गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सौदागर साव ने की। मंच के कार्यकर्ता व ग्रामीण पिहरा हाट मैदान से नारेबाजी करते हुए मानपुर चौक पहुंचे व वहां बंगलादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना का पुतला दहन किया।
मौके पर विचार व्यक्त करते हुए सौदागर साव ने कहा कि बंगलादेश में जिस प्रकार से मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है यह सरासर अन्याय है। भारत के प्रधानमंत्री व गृह मंत्री को इस दिशा में संज्ञान लेना चाहिए।
मौके पर विजय सिंह, छोटन साव,ओमप्रकाश यादव,पप्पु साव,गोपाल कुमार,राकेश कुमार,प्रकाश साव,मुन्ना साव,सुरेश चौधरी,रवि चौधरी एवम नागेश्वर रविदास समेत दर्जनों महिलाएं व ग्रामीण उपस्थित थे।