पीरटाड थाना क्षेत्र के लोगीटांड़ में एक युवती ने कुएं में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की।रविवार को इसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।बताया गया कि समय रहते गांव वालों ने मिलकर इसे बचा लिया। बताया गया कि युवती को गांव के अशोक राय नें अगवा कर लिया था।हो हल्ला होने पर गांव वाले उठे और इसे ढूंढने लगे।इस दौरान लोग अशोक राय के घर भी गए। लेकिन अशोक राय नें युवती के वहां होने की बात नहीं बताई। बाद में लोग जबरदस्ती उसके घर में घुसकर देखा तो युवती वहीं पर थी। आज सुबह इसी मामले को लेकर गांव में पंचायती थी।बदनामी के डर से युवती ने कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की।लेकिन गांव वालों ने इसे बचा लिया। घटना को लेकर के पीरटांड़ थाने में भी आवेदन दिया गया है