पीरटांड़ थाना क्षेत्र के बोनाशिघा निवासी मुन्ना केवट ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की।रविवार को इसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया गया कि युगल महथा का पुत्र मुन्ना केवट घरेलू झगड़े में जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इसके पहले भी इसने ब्लेड से अपने हाथ का नस कई बार कई जगह काट लिया था। जहर पीने के बाद आसपास के लोगों ने देख लिया और वक्त रहते इसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आया।जहां उसका इलाज चल रहा है।