अहियापुर थाना क्षेत्र के पंचमटाड़ में रविवार को चुनावी रंजिश में हुई मारपीट में 4 लोग घायल हो गए।घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।बताया गया कि नवल मंडल, भोला मंडल, संजय मंडल और अरुण मंडल मारपीट में घायल हुवे हैं।बताया गया कि ये चारों शनिवार को एक मुखिया प्रत्याशी के चुनाव कार्य में लगे हुए थे और इनके प्रत्याशी के विपक्ष में पार्वती देवी खड़ी थी। बताया गया कि बोगस वोटिंग रोकने को लेकर दूसरे पक्ष से इनकी बकझक हुई थी। उसी बात को लेकर आज सुबह दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट कर दी।मारपीट का आरोप पार्वती देवी,उसके पति मनोज मंडल, विनोद मंडल, सचिन मंडल, अभिषेक मंडल, शिव मंडल व अन्य 20-25 लोगों पर लगा है।