तीसरी प्रखंड के मानसाडीह पंचायत अंतर्गत ग्राम कुंडी में एक माह के अंदर बीमारी से हुए 3 लोगों की मौत के बाद तीसरी स्वास्थ्य विभाग जाग गया है। जिसके बाद शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीम गठित कर उक्त गांव लोगों का गहन स्वास्थ्य जांच करवाया जा रहा है।
बता दें कि कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं द्वारा मामले को मीडिया में सामने लाने व तीसरी स्वास्थ्य विभाग को लिखित सूचना देने के तीसरी स्वास्थ्य केंद्र की निंद्रा टूटी।
बताते चलें की उक्त गांव में न तो सहिया द्वारा सर्वे किया जाता है और ना ही अस्पताल के माध्यम से ब्लीचिंग पॉर्डर का छिड़काव कराया जाता है। जिस कारण वहां के 29 लोगों में डायरिया के लक्षण पाए गए हैं वहीं 3 लोगों की एक माह के अंदर मौत हो गई।