बॉलीवूड सिंगर शाहिद माल्या एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रविवार को गिरिडीह पहुंची। इस दौरान गांधी चौक स्थित होटल अशोका इंटरनेशनल में पत्रकारों से मुखातीब हुई। इनके साथ संगीतकार शेखर श्रीवास्ताव, मशहूर कॉमेडियन सुनील पॉल व गायिका महाभैरवी भी गिरिडीह आई हुई है।
शाहिद माल्या ने कहा कि संगीत मेरे लिए सांस की तरह है। संगीत के बगैर जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते है। कही की मेरे पिता कृष्ण कुमार उर्फ सलीम भी सिंगर है। उनके सपनों को पूरा करने के लिए वे बॉलीवूड के सिंगिग की दुनियां में आए। बताया कि उनका ननिहाल राजस्थान में है। बचपन से गाने का शौक था। स्कूल के कार्यक्रम में जब एक बार गाना गाया और 5 रुपए मिले तो सिंगिग को लेकर उत्साह का संचार हुआ। बताया कि वे 2011 से गायिकी की दुनिया में है। हिंदी व पंजाबी में सैकड़ों गाने गा चुके है। इन्होंने अपने आदर्श सिंगर मोहम्मद रफी को बताई। कॉमेडियन सुनील पॉल ने कहा कि लोग हंसते है तो हमारे घर बसते है, नहीं तो कॉमेडियन काफी सस्ते है।