हीरोडीह थाना क्षेत्र के पांडेयडीह के पास स्विफ्ट डिजायर कार एवं एक मालवाहक वाहन में रविवार को जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर में स्विफ्ट डिजायर कार में सवार दो लोग घायल हो गए। घटना से अपरा तफरी मच गई। काफी संख्या में स्थानीय लोग जुटे और घायलों को वाहन से बाहर निकाला। इस दौरान माल वाहक वहन का चालक फरार हो गया। घटना की सुचना पाकर हिरोडीह पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बेहतर इलाज के लिए जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। बाद में दोनों वाहनों को जप्त कर पुलिस आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है। घटना में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।