गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने शुक्रवार को बस स्टैंड रोड स्थित जेएमएम कार्यालय में रामनवमी अखाड़ा के समय को बढ़ाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी।मौके पर इन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसी राजनीतिक दलों की भावनाओं से नहीं बल्कि आम जनभावनाओं से चलती है। कहा कि बिहार में डीजे प्रतिबंध है, लेकिन वंहा के भाजपाईयों को इससे कोई दर्द नहीं है। लेकिन झारखंड में भाजपा के कुछ नेता इस पर बयानबाजी करते फिरते है।कहा कि हजारीबाग के विधायक मनीष जायसवाल डीजे लागू कराने के लिए हाईकोर्ट जा रहे हैं।अगर उनमें क्षमता है तो बिहार में डीजे क्यों नहीं चालू करा दे रहे है।कहा कि रामनवमी को लेकर जो 6 बजे तक का समय निर्धारित किया गया था वह उचित नहीं था।जिसे देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है कि अखाड़ा 10 बजे रात तक खेला जा सकेगा।कहा कि इसमें भाजपा के दबाव का कोई मसला नहीं है।