तीसरी प्रखंड के थंबाचक में वन विभाग द्वारा अर्धनिर्मित हनुमान मंदिर को तोड़े जाने का आक्रोश लोगों में बढ़ता जा रहा है। इसका असर मंगलवार को तिसरी में देखने को मिला जहां सभी लोगों ने वन विभाग के किए गए इस अमर्यादित कार्यवाही पर लोगों ने अपने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा। वहीं अलग अलग राजनीतिक दलों ने भी अपने तरीके से विरोध करते हुए तीसरी अंचलाधिकारी को झारखंड सरकार के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान हिंदू एकता मंच ने वनविभाग के परिसर में धरना प्रदर्शन किया।

हालांकि धरना प्रदर्शन और रैली के दौरान नेताओं और रेंजर अनिल कुमार के बीच में भी हल्की बात चीत हुई। मगर फिर बाद में मामला ठीक हो गया।
मौके पर उपस्थित नेताओं ने बताया कि वन विभाग द्वारा जंगलों को नष्ट करने वाले लोगों और बैरल का अवैध उत्खनन करने वाले माफियाओं को मोटी रकम लेकर संरक्षण दिया जा रहा है। वहीं गरीब के घर को तोड़ कर उन्हे खुले आसमान में रात बिताने को विवश कर रहा है। इसके अलावा मंदिर को तोड़ कर हिंदुओं की आस्था पर भी चोट कर रही है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि रेंजर अनिल कुमारी की अवैध कमाई से रांची में 3 मंजिला मकान तक बनाया गया है। इसलिए वे अंचलाधिकारी को झारखंड सरकार के नाम आज ज्ञापन सौंपे है। जिसमे उन्होंने मांग रखा हुआ कि रेंजर अनिल कुमार को बर्खास्त किया जाए तथा उनकी पूरी संपत्ति का जांच किया जाए। इसके अलावा हिंदू एकता मंच ने भी वन विभाग से मंदिर को पुनः निर्माण करवाने की मांग को भी रखा है।
मौके पर मनोज यादव, किशोरी साव, नरेश यादव, राजू विश्वकर्मा, कालेश्वर सिंह, सुरेंद्र पंडित, रोशन पंडित, सुनील साव, रामचंद्र यादव, प्रेम अग्रवाल, हरीश साव,संतोष सिंह, अजय यादव, कपिल यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।