बिरनी थाना क्षेत्र स्थित बाघमारा के लुकैया में शनिवार की अहले सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। बाद में सभी मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया गया। मिली जानकारी के अनुसार शादी समारोह में बाराती बनकर लोग स्कार्पियो में सवार होकर मुफ्फसिल थाना इलाके के टिकोडीह गांव गए हुए थे। बारात में शामिल होने के बाद सभी अपने गांव पहड़ियाडीह वापस लौट रहे थे। इसी दरम्यान तेज़ रफ़्तार स्कॉर्पियो एक पेड़ से जा टकराई और चालक समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई। जबकि इलाज के दौरान धनबाद में एक की मौत हुई।बताया गया कि एक की स्थिति गंभीर बनी थी।जिसे धनबाद भेजा गया था। घटना के फौरन बाद स्थानीय लोग मदद को पहुंचें और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को नजदीकी अस्पताल भिजवाया। वहीं शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया। हादसे के बाद सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा रही। सभी घटना से आहत दिखे। घटना की जानकारी पर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह, गिरिडीह विधायक सुदीबय सोनू ,जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी समेत कई जनप्रतिनिधि सदर अस्पताल पहुंचें और परिवार का ढांढस बंधाते हुए आश्रितों के लिए प्रशासन से मुआवजा दिए जाने की मांग की। बता दें कि इस दर्दनाक घटना में याकूब अंसारी, यूसुफ मियां, सुभान अंसारी, इम्तियाज अंसारी,मो आफताब और चालक सगीर अंसारी की मौत हुई है। जबकि स्कॉर्पियो में सवार दो बच्चे सुरक्षित हैं।