परिवर्तन निदेशालय ने झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के करीबी घर सोमवार को छापेमारी कर 25 करोड़ रुपए नगद बरामद किए हैं और यह कार्रवाई आगे भी जारी है। वहीं अन्य ठिकानों पर भी ईडी द्वारा छापेमारी की जा रही है। लोकसभा चुनाव के बीच एक नेता के घर से इतनी बड़ी संख्या में नोट मिलने से राजनीतिक सियासत में बवाल भी शुरू कर दिया है। झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल और उनके नौकर जहांगीर के घर ईडी की तलाशी चल रही है। बताया जा रहा है कि जहांगीर के घर भी भारी संख्या में कैस बरामद किए गए हैं। ईडी की ओर से नोटों को गिरने के लिए बैंक के कर्मचारियों और मशीनों को मंगवाया गया है।