गिरिडीह लोकसभा से निर्दलीय उम्मीदवार जयराम महतो को रांची सिविल कोर्ट से मंगलवार को बड़ी राहत मिली है।अदालत ने उनके खिलाफ पीड़क कार्रवाई पर रोक लगाई है।अब पुलिस इन्हे गिरफ्तार नहीं कर सकती है।असल में विधानसभा घेराव मामले में पुलिस ने जयराम महतो के खिलाफ मामला दर्ज किया था। उनकी गिरफ्तारी रांची पुलिस ने इसी केस के सिलसिले में जारी वारंट के आधार पर की थी।अदालत ने मामले में पुलिस से केस डायरी कोर्ट में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। पिछले दिनों नामांकन के दौरान पुलिस जयराम महतो को गिरफ्तार करने बोकारो पहुंची थी, लेकिन वे चकमा देकर वहां से भाग गए थे।