पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन काफी वक्त बाद जेल से बाहर निकले हैं। हेमंत सोरेन को अपने चाचा राजा राम सोरेन के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए कुछ समय की सशर्त इजाजत कोर्ट से मिली है।हेमंत सोरेन पुलिस कस्टडी में अपने पैतृक गांव रामगढ़ के नेमरा गांव पहुंचे,जहां उनके चाचा का श्राद्धकर्म चल हो रहा है। गौर तलब है कि ईडी की विशेष अदालत द्वारा हेमंत सोरेन की प्रोविजनल जमान को रद्द किये जाने के बाद हाई कोर्ट ने सशर्त जमानत दी है। हेमंत सोरेन पुलिस कस्टडी में नेमरा गांव जाकर अपने चाचा के श्राद्धकर्म में शामिल हुवे।जेल से निकलने के बाद हेमंत सबसे पहले अपने पिता शिबू सोरेन और माँ रूपी सोरेन से आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ उनकी धर्मपत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन भी मौजूद थी। वही काफी संख्या में राज्य भर से आए जेएमएम नेता व कार्यकर्ता भी आसपास देखें गए।