गिरिडीह के निवासी और बीट ऑफ़ लाइफ एंटरटेनमेंट के निर्देशक पियूष सागर और उनकी टीम द्वारा छठ महापर्व पर एक बेहतरीन गीत की प्रस्तुति गयी है। पियूष सागर की पूरी टीम ने यह शूटिंग पटना के गंगा घाट और वैशाली में पूरी की। इस शूटिंग के दौरान गंगा घाट में नाव का भी इस्तेमाल किया गया। इस गीत के निर्देशक पियूष सागर है वहीँ निर्माता विष्णुकांत पाठक एवं रजनीकांत पाठक है। इस गीत में स्वर अनामिका कुमारी ने दिया है। इस टीम में पियूष सागर, निहारिका कृष्णा, यति सिंह, लव कुश, पंकज, अविनाश, विष्णु स्वर्णकार, विजय साव, गोपी चंद, सुगन शर्मा, राजवीर कुमार, नीरज कुमार, अभिषेक कुमार, उज्जवल यादव, प्रेम सागर, मेघा सिन्हा, पियन सिंह, एवं रुपाली डे शामिल है जिन्होंने मिलकर इस शूटिंग को पूरा किया और गीत को सभी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया गया।